दिल्ली के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार को समाप्त हो गया। "आप" के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर यह कहते हुए हमला किया कि यह उनका धर्म है कि वो दूसरों पर हमले करें और दुर्योधन की तरह पूरा प्रशासनिक तंत्र भी इसके साथ था जबकि नयी जन्मी "आप" के पक्ष में भगवान(कृष्ण) थे।