ठंडे फंडे :
सूरज उर्फ सूर्य पिछले चार दिनों से बिना बताए कहीं चला गया है
हुआ अपहरण धूप का, पूरी जनता मौन,कोहरा थानेदार है, रपट लिखाए कौन।
***
गुमशुदा की तलाश -
नाम: सूरज उर्फ सूर्य उर्फ सन
जन्म दिनांक : अज्ञात
आयु: अनगिनत साल
निवास: आकाश
पिछले चार दिनों से बिना बताए कहीं चला गया है। इसकी गैर मौजूदगी में आसमान दहाड़ें (गरज) मारकर आंसू(बारिश) बरसा रहा है। जिस किसी को मिले इसे मध्य प्रदेश भेज दे।